पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरपंच व पंचायत प्रतिनिधियों ने आज सोमवार को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस पर अपने पंचायत क्षेत्र के सभी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों का सम्मान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया । इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र में पूजा अर्चना माल्यार्पण कर किया गया | पश्चात् सभी सम्माननीय शिक्षकों को तिलक लगाकर मोमेंटो प्रतिक चिन्ह व पेन डायरी भेंट कर सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे ने कहा की गुरु हर व्यक्ति के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलता है शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान व्यक्ति का दर्जा दिया उन्होने अपने स्कूल के कुछ यादगार लम्हों को साझा भी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक टीकम सिंह ठाकुर द्वारा राधा कृष्ण जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया शिक्षा की अलख जगाने बच्चो को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को वरिष्ठ शिक्षक के पी अग्रवाणी, संतराम साहू, हेतराम संडे नेभीसंबोधितकिया व आभार प्रदर्शन चित्रसेन पटेल प्रधान पाठक माध्यमिक शाला देहारगुडा द्वारा किया गया इस अवसर पर सरपंच श्रीमती डिगेश्वर साण्डे, उपसरपंच शिवदयाल साण्डे, लोकेश साण्डे, हितराम साण्डे , जुगलाल , कीर्तन, चित्रसेन पटेल, संतराम साहू, टिकम ठाकुर, के पी अग्रवाणी, गोविंद पटेल, रघुवर शाय, एजाज मेमन, कांतिलाल साहू , सुरेश मारकंडे, तारक सर, श्रीमती सुरैय्या टण्डवीर, श्रीमती तारा साहू, श्रीमती ललिता झालेस, श्रीमती संतोषी पटेल आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व पंचो के अलावा ग्रामीण जन उपस्थित थे |
- ← किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, खेत में लगे पेड़ से लटकता मिला शव, सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं
- महापौर और आयुक्त ने वार्ड 9 में सड़क नाली निर्माण हेतु प्राक्कलन बनाने दिया निर्देश →