बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बीजेपी नेता प्रमोद जैन की ऑडियो क्लिप ने बवाल मचा दिया है. इस क्लिप में जैन पूर्व मंत्री रामशिला साहू और साहू समाज के कई नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बोल रहे हैं. इससे सियासी बवाल तो मचा ही है, साथ ही साहू समाज भी नाराज है. प्रमोद जैन की ऑडियो क्लिप में वे राजू नाम के किसी व्यक्ति से बातचीत कर रहे हैं. बवाल मचने के बाद प्रमोद जैन ने जिला महामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक, इस ऑडियो क्लिप को सुनने के बाद छत्तीसगढ़ क्रांति सेना आक्रोशित हो गई. सेना के पदाधिकारियों ने भाजपा नेता प्रमोद जैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पदाधिकारियों ने ASP डीआर पोर्ते को ज्ञापन भी सौंपा है. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के पदाधिकारियों कहा कि हम किसी भी परिस्थिति में छत्तीसगढ़ के समाज और साहू समाज का उपहास सहन नहीं करेंगे. इसलिए बीजेपी नेता प्रमोद जैन के खिलाफ FIR दर्ज की जानी चाहिए. साहू समाज का युवा प्रकोष्ठ बीजेपी नेता के खिलाफ उग्र आंदोलन की तैयारी में है. दूसरी ओर, साहू समाज ने भी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से प्रमोद जैन को पद मुक्त करने की मांग की है.
माफी के लिए 3 दिन का समय
भाजपा नेता की ऑडियो क्लिप को लेकर साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने कहा कि समाज के लोगों के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया गया है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. यह अशोभनीय है. हमने कार्रवाई के लिए 3 दिन की मोहलत दी है. अगर 7 सितंबर तक माफी नहीं मांगी गई तो साहू समाज द्वारा बालोद में बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगा.