लवन : पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार भाटापारा आई.के. एलेसेला द्वारा जिले के समस्त प्रभारियों को अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब जुआ सट्टा की कार्यवाही में अंकुश लगाने तथा अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने सक्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये जाने पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाजार श्री सुभाष दास के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तथा चौकी प्रभारीथाना प्रभारी के नेतृत्व मैं प्रधान आरक्षक 225 देवेंद्र देवांगन आर0 440 ,608 के दिनाक 14.08.2021 को अवैध जुआ सट्टा जुर्म जरायम शराब एवं पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था की जरिए मुखबीर सूचना मिला की भालूकोना रोड देसी अंग्रेजी शराब भट्टी से लवन का देवनारायण उर्फ देवा जयसवाल अपने हारनेट मोटरसाइकिल में अवैध रूप से शराब ले जा रहा है कि सूचना पर हमराही स्टाफ एवं गवाह के घेराबंदी किया घेराबंदी पर से देवनारायण शराब भट्टी के सामने मैं रोड में शराब को छोड़कर अपने मोटरसाइकिल से भाग गया उक्त प्रकरण के फरार आरोपी देव नारायण जसवाल को मुखबीर सूचना एवं हमराह स्टाफ के टीम तैयार कर प्रकरण के फरार आरोपी को आज दिनांक 06.09.2021 को घेराबंदी कर धर दबोच कर विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
आबकारी एक्ट के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
