महेन्द सिंह/पांडुका/राजिंम : छ. ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी(पिछड़ा वर्ग) जिला गरियाबंद प्रभारी एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री परमेश्वर यदु का प्रथम गरियाबंद आगमन पर जिला पंचायत सदस्य एवं छ. ग.प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी साहु के नेतृत्व में पांडुका में भव्य स्वागत-सत्कार किया गया।
ततपश्चात श्री परमेश्वर यदु ने गरियाबंद में पिछड़ा वर्ग पदाधिकारीयो का बैठक लेकर समस्त पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्तायो को छत्तीसगढ़ के जनप्रिय भूपेश बघेल सरकार के योजनाओं और पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए कर रहे कार्यों को जन जन तक पहुचाने का आव्हान किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्रीमती लक्ष्मी साहू ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से भूपेश बघेल जी ने सभी वर्गों के साथ ही पिछड़ा वर्ग का विशेष ध्यान रखा है।पिछले बजट में पिछड़ा वर्ग का ध्यान रखते हुए चार आयोग का गठन किया है, जिसमें तेलघानी कल्याण बोर्ड, रजककार कल्याण बोर्ड, लोहशिल्प कल्याण बोर्ड और चर्मकार कल्याण बोर्ड शामिल हैं।
छत्तीसगढ़िया सरकार का उद्देश्य सभी के जीवन स्तर में सुधार करते हुए, छत्तीसगढ़ की अश्मिता की रक्षा करना हैं।
इस अवसर पर आबिद ढेबर, रितिक सिन्हा,सकुन तारक, राधा वर्मा , सति मानिकपूरी, दुक्ल्हीन साहु ,उर्मिला साहू , बलराम साहु किशोर साहू, बुलाकी साहू, राजेश प्रह्लाद साहू, काशी सोनवानी, कामता निषाद,विजय साहू,फत्ते पंच सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
फोटो परमेश्वर यदु जनप्रतिनिधियों के साथ