तापस सन्याल/भिलाई : कार्यालय नगर पालिक निगम भिलाई-3 चरोदा में दिनांक 04-09-2021 को दोपहर 1 बजे से महापौर परिषद की बैठक आहूत की गइै। जिसमें अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर परिषद के सदस्यों एवं निगम के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में चर्चा की गई । महापौर श्रीमती चंद्रकांता माण्डले की अध्यक्षता में बैठक में इन विषयों पर सर्व समिति से प्रस्ताव पारित किया गया।
1- जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत सिरसाचौक के पास पुलिया निर्माण, मार्ग संधारण कार्य के लिए निविदा आमंत्रण ।
2-स्वामी आत्मानंद जनता उ0 अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्राचार्य कक्ष, शिक्षक कक्ष, ग्रंथालय निर्माण हेतु निविदा से प्राप्त न्यूनतम दर एवं व्यय की स्वीकृति।
3- 14 वें वित्त आयोग मद अंतर्गत 30 नग ई-रिक्शा क्रय करने बाबत।
4- 14 वें वित्त आयोग मद अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य हेतु राशि 67.79 लाख रू. का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने बाबत।
5- 14 वें वित्त आयोग मद अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु 02 नग वाहन क्रय एवं 04 स्थानों पर मिनी SLRM Center निर्माण।
6- मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना अंतर्गत पालिका बाजार उत्तर वसुंधरा नगर भिलाई-03 में दुकान चयन एवं वार्ड कार्यालय के पास वार्ड-21, दादर रोड भाटापारा चरोदा में स्थल चयन किया गया।
7- सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर प्रारंभ करने ।
8-वार्ड क्रमांक 04 एवं 05 में निवासरत झुग्गी वासियों को स्थायी पट्टा देने के उद्देश्य से घास भूमि को नजूल भूमि में परिवर्तित करने की अनुशंसा । निगम के कार्यपालक अभियंता सूनील कुमार जैन, सहायक लेखाधिकारी श्री राजकुमार देवांगन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री अश्वनी चन्द्राकर एवं सहायक अभियंता श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय बैठक में उपस्थित रहे।
नगर पालिक निगम भिलाई-3 चरोदा में महापौर परिषद की बैठक संपन्न, महत्वपूर्ण विषयों पर की गई चर्चा

