देश दुनिया वॉच

कच्चा तेल हुआ सस्ता, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट, जानें आज का लेटेस्ट रेट

Share this

नई दिल्ली : सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत दी है. शिक्षक दिवस पर आज यानी 05 सितंबर को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में मामूली गिरावट आई है. यूं तो ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं, लेकिन अगर आज के भाव की बात करें तो इंडियन ऑयल (IOCL) के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) 15-15 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. लेटेस्ट रेट अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसै सस्ता होने के साथ 101.19 पैसे प्रति लीटर हो गया है. जबकि, डीजल भी 15 पैसे की गिरावट के साथ 88.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे की कटौती हुई है, जिसके बाद रेट 107.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, डीजल 96.19 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है.

महानगरों में आज (05 September 2021) के पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर          पेट्रोल        डीजल
दिल्ली       101.19      88.62
मुंबई         107.26      96.19
कोलकाता   101.62     91.71
चेन्नई       98.96        93.26

सस्ता हुआ कच्चा तेल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने की वजह से सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन के रेट में कटौती की है. देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल के दाम 10 से 15 पैसे प्रति लीटर तक गिरे हैं. वहीं, डीजल भी 15 पैसे तक सस्ता हुआ है. बता दें कि सितंबर के महीने में दूसरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हुई है. इससे पहले 01 सितंबर को भारतीय बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन की कीमतों (Fuel Price) में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. हालांकि, पेट्रोल-डीजल अभी भी रिकॉर्ड स्तर पर है.

01 सितंबर के बाद 3 दिन स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
तेल कंपनियों ने इससे पहले लगातार तीन दिन ईंधन (Fuel Price) के भाव में कोई तब्दीली नहीं की थी. जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दाम स्थिर थे. वहीं, भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने सितंबर महीने के पहले दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत दी थी. 01 सितंबर को पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन के दामों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी.

प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *