तापस सन्याल/भिलाई। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर आज यूथ कांग्रेस ने रिसाली आजाद मार्केट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूतला फूंका। हाल ही में केन्द्र सरकार ने एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी के दामों में वृद्धि की है। जिससे आम आदमी पर इसका सीधा असर पड़ा है। आज सैकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हर्ष शुक्ला के नेतृत्व में अपने कंधों पर गैस सिलेंडर लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष निखिल द्रिवेदी के निर्देश पर युथ कांग्रेस मीडिया के प्रदेश सह संयोजक हर्ष शुक्ला के नेतृत्व मे रिसाली आजाद मार्केट चौक पुलिस चौकी के सामने बढ़ते हुए एलपीजी, सीएनजी, पीएनजी पर महंगाई पर धरना प्रर्दशन एवं नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। जिसमे युथ कांग्रेस दुर्ग जिला अध्यक्ष अंकुश पिल्ले भी उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन में दुर्ग जिला संयोजक आदित्य मिश्रा, धामशील जंबूलकार, स्वैपनियल जैन, और साथ ही युथ कांग्रेस मीडिया विभाग के साथी भी मौजूद रहे नीरज, यश, सैख साबिर, रतन,आकाश, सुजल, अशीस बैध्य, आयुश, सजल, ऋषि, मितल, प्रदीप, सुशील, साहिल, सुभम, युवराज, शिवाय आदि बहुत से साथी मौजूद रहे।
बढ़ती महंगाई को लेकर यूथ कांग्रेस ने फूंका पीएम का पुतला
