रविशंकर गुप्ता/अम्बिकापुर : कलेक्टर संजीव कुमार झा ने रविवार को अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत सोहगा, मेण्ड्राकला व केशवपुर गोठान का निरीक्षण किया । उन्होंने गोठानांे में थ्री टियर केज युक्त आधुनिक पद्धति से की जा रही मुर्गी पालन का अवलोकन कर समूह की महिलाओं से चर्चा किया। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुर्गी पालन की तकनीकी जानकारी समूह की महिलाओं को दें तथा सभी 14 आदर्श गोठानों में एक पशु चिकित्सक की प्रतिदिन ड्यूटी लगाए। कलेक्टर ने सोहगा गोठान में बनाये गए पारंपरिक शेड की सराहना की और इसीप्रकार के शेड सभी गोठानों मे तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बटेर पालन के लिए जरूरी तकनीकी मार्गदर्शन देने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए। मेण्ड्राकला गोठान में स्थित डबरी में बतख पालन के लिए पशु चिकत्सक एवं जनपद सीईओ को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। गोठान में गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की धीमी प्रगति के लिए आरएईओ को फटकार लगाते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए। इसीप्रकार केशवपुर गोठान का निरक्षण के दौरान उपसंचालक उद्यान को गोठानांे में बाड़ी विकास के तहत सब्जी की खेती के लिए महिलाआंे को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपसंचालक उद्यान श्री के एस पैकरा, पशु चिकित्सक डॉ सीके मिश्रा, जनपद सीईओ श्री एसएन तिवारी, वैज्ञानिक डॉ प्रशांत शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
हाट-बाजार क्लिनिक में ग्रामीणों को मिल रही मोतियाबिंद की भी जांच सुविधा

अम्बिकापुर जनपद के मेण्ड्राकला बाजार में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना के तहत शिविर लगाया गया। बाजार आई मेंड्राकला निवासी 62 वर्षीय श्रीमती श्याम बाई ने डॉक्टर को बताया कि उनको सर्दी, खांसी और शरीर मे दर्द की शिकायत है। उन्होंने अपना बीपी, शुगर और एचबी का टेस्ट कराया। जब डॉ ने चेक किया तो उनको मोतियाबिंद की भी शिकायत मिली। चिकित्सक ने दवा देकर उन्हें मोतियाबिंद के इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र में आने की सलाह दी। । श्याम बाई ने बताया कि कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रही थी लेकिन स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र नहीं जा पा रही थी। बाजार आने पर स्वास्थ्य जांच तथा निःशुल्क उपचार मिल गई। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के तहत उपचार पाकर श्याम बाई खुश हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जाने वाली निःशुल्क चिकित्सा सेवा योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में कुल 46 लोगों का स्वास्थ्य जांच सह उपचार किया गया।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले के 46 चिन्हांकित हाट-बाजार में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना संचालित की जा रही है। कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए जिले में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दी जाने वाली सभी सेवाएं निःशुल्क हैं। स्वास्थ्य शिविर में नेत्र सहायक श्री राजेन्द्र जायसवाल, एएनएम श्रीमती इंदु कुशवाहा, श्रीमती प्रभा कुजूर, आरएचओ श्री बिंदेश्वर भगत उपस्थित थे।

