रायपुर वॉच

थाने में धर्मांतरण पर बवाल, पादरी को जूतों से पीटा, जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप, जमकर हुआ हंगामा

Share this

रायपुर : रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बड़ा बवाल हो गया है। पुरानी बस्ती थाने में रविवार की दोपहर भाटागांव के रहने वाले कुछ लोगों ने पहुंचकर हंगामा कर दिया। एक पादरी पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर इंस्पेक्टर के कमरे में घुसकर जूतों से उसकी पिटाई कर दी गई। ये लोग क्षेत्र में धर्मांतरण की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे। कुछ ही देर में कुछ संगठन के नेता भी थाने पहुंच गए। थाने का घेराव कर दिया गया। थाने में ही नारेबाजी शुरू ही गई।

ऐसे बढ़ा विवाद

प्रदर्शनकारी पुलिस अफसरों पर धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भाटागांव इलाके में धार्मिक सभाएं करने वाले ईसाई समुदाय के कुछ लोगों को थाने बुलवा लिया। पहले से ही थाने में मौजूद संगठन के नेता ईसाई समुदाय के लोगों को देख भड़क गए। दोनों गुटों के बीच जबरदस्त विवाद हो गया। जैसे-तैसे एक पादरी को पुलिस, थाना प्रभारी के कमरे में लेकर गई। यहां भी हंगामा करते हुए लोग पहुंच गए और जूतों से पादरी की पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से हमला करने वालों की भीड़ को कमरे से बाहर निकाला। थाने में इस कदर हंगामा मचाने वालों में कुछ भाजपा नेता भी शामिल थे।

पुलिस कर रही पूछताछ

रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में इस वक्त भी तनाव का माहौल बना हुआ है। थाने की टीम दोनों पक्षों को शांत कराकर पूछताछ करने का प्रयास कर रही है। दूसरी तरफ संगठन के नेता लगातार धर्मांतरण के खिलाफ थाने में ही धरना देकर नारेबाजी कर रहे हैं । सभी की मांग है कि फौरन पादरी और उसके समर्थकों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। आरोप है कि इनके द्वारा भाटागांव इलाके में धार्मिक सभाएं की जा रही थी और कुछ ग्रंथ जबरन लोगों के बीच बांटे जा रहे थे। दूसरी तरफ ईसाई समुदाय की अपनी दलील है, वह धर्मांतरण के आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं। थाने में महिलाएं भी मौजूद हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *