रायपुर वॉच

उड़द में तेजी, नवंबर में दाल की महंगाई होगी शीर्ष पर, बाजार में मांग बढ़ते ही तेजी की संभावना

Share this

इंदौर । भारतीय आयातकों की मांग बढ़ने से बर्मा के दाल बाजार में उड़द के भाव बढ़ा दिए गए हैं। वहां एफएक्यू के साथ ही एसक्यू की कीमतें मजबूत बोली जाने लगी है। उड़द एफएक्यू और एसक्यू के कुल 100 कंटेनरों का भारतीय आयातकों ने कारोबार किया। भारत के लिए उड़द एफएक्यू और एसक्यू 2021 फसल का कारोबार क्रमश: 770-782 डालर प्रति टन और 900 डालर प्रति टन एफओबी के आधार पर किया। बर्मा के असर से चेन्नई पोर्ट पर आयातित उड़द के भावों में 150-200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखी जा रही है। चेन्नई पोर्ट पर एफएक्यू 7000, एसक्यू 8050 और अक्टूबर के सौदे 8200 और नवंबर के सौदे 8300 में किए जा रहे हैं। इसका प्रमुख कारण सप्लाई कमजोर और मांग में बढ़ोतरी बताया जा रहा है। बाहर दलहन में तेजी से साफ है कि सरकार की आशंका के अनुसार नवंबर में दालों के दाम ऊंचे जा सकते हैं।

सरकार की बीती कोशिशों का असर फिलहाल तेजी रोकने के लिए नाकाफी लग रहा है। हालांकि इंदौर बाजार में उड़द में डिमांड कुछ कम होने से भाव मजूबती पर लेकिन स्थिर हैं। बेस्ट क्वालिटी की उड़द 7000-7200 रुपये तक बोली जा रही है लेकिन डिमांड बढ़ते ही बाहर के बाजार का हवाला देकर उड़द में 200- 300 रुपये की तेजी संभावित है। मसूर में अच्छी पूछपरख रहने और स्टाक सुगम नहीं होने से भाव में 100 रुपये की तेजी रही। मसूर नीचे में 7650 ऊपर में 7700 रुपये प्रति क्विंटल तक बोली गई। चने में सीमित पूछपरख रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए हैं। हालांकि महाराष्ट्र में चना 5400, अलवर 4800, बीकानेर 5200, दाहोद 5300, कानपुर में 5675, सोलापुर में 5600 और विजयवाड़ा में 5600 बिका। दिल्ली में एमपी लाइन का चना 5450, राजस्थान लाइन का 5525 बोला गया। मूंग और तुवर में भी मांग जैसी होना चाहिए वैसी नहीं है जिससे भाव में स्थिरता बनी हुई है।

दलहन के दाम : चना 5500 से 5550, विशाल चना 5200 से 5400, मसूर 7650 से 7700, मूंग 6700 से 6800, एवरेज 6100 से 6400, तुवर सफेद 7000 से 7200, कर्नाटक 7200, निमाड़ी 5700 से 6800, उड़द 7000 से 7200, मीडियम 5500 से 6500 रुपये क्विंटल।

दालें : चना दाल 6250 से 6450, मीडियम 6550 से 6650, बोल्ड 6750 से 6850, मसूर दाल मीडियम 8400 से 8500, बोल्ड 8600 से 8700, तुवर दाल सवा नंबर 8900 से 9000, फूल 9100 से 9200, बेस्ट तुवर दाल 9300 से 9500, एक्स्ट्रा बेस्ट तुवर 9600 से 10000, मूंग दाल मीडियम 7800 से 7900, बोल्ड 8000 से 8100, मूंग मोगर 8600 से 8700, बोल्ड 8800 से 8900, उड़द दाल मीडियम 9200 से 9300, बोल्ड 9300 से 9500, उड़द मोगर 9900 से 10100, बोल्ड 10200 से 10400 रुपये।

काबुली चना कंटेनर भाव : काबुली चना (42-44) 10250, (44-46) 10100, (58-60) 9900, (60-62) 9800 रुपये।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *