रायपुर। धर्मांतरण की शिकायत पर पादरी पर थाने के भीतर हमला करने वाले सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। पुरानी बस्ती पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उनकी तलाश में जुट गई है। वहीं पुरानी बस्ती टीआई यदुमणि सिदार को लाइन अटैच कर दिया गया है। रक्षित आरक्षी केन्द्र से नितेश ठाकुर को नया थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने पादरी पर हमला करने पर संभव शाह, विकास मित्तल, मनीष साहू, शुभंगर द्विवेदी, संजय सिंह, अनुरोध शर्मा, शुभम अग्रवाल एवं अन्य के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 147 और 34 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज किया है, इन पर पादरी पर हमला करने के साथ-साथ दुर्व्यवहार का आरोप है। बता दें कि भाटागांव इलाके में धर्मांतरण की शिकायत पर पुलिस ने ईसाई संगठन के लोगों को थाना बुलाया था. इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंच गए कुछ संगठन के लोगों ने पहले थाना का घेराव किया, फिर थाने के भीतर जमकर हंगामा मचाते हुए थाना प्रभारी के कक्ष में पादरी की जूते से पिटाई कर दिए थे। वहीं धर्मांतरण की शिकायत मामले में पादरी पर थाने के भीतर हमला और हंगामा करने की स्थिति को ड्यूटी में शिथिलता मानते हुए पुरानी बस्ती टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह नितेश ठाकुर को जिम्मा दिया गया है।
पुरानी बस्ती थानेदार लाइन अटैच,7 के खिलाफ एफआईआर

