चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा)। शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब चिरमिरी वरदान के द्वारा गरिमापूर्ण समारोह मे डॉ. डी.के उपाध्याय, प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी उत्कृष्ट विधालय चिरमिरी को “देवगुरु सम्मान” से सम्मानित किया गया । बहुआयामी संस्था लायंस क्लब चिरमिरी वरदान ने डां. डी.के.उपाध्याय प्राचार्य को शासकीय सेवा मे शैक्षणिक गतिविधियों को सृजनात्मक, अभिनव, सामाजिक रचनात्मक, कुशल नेतृत्व प्रबन्धन एवम वैज्ञानिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य सम्पादन पर दिया गया । सम्मान समारोह मे लायंस क्लब की चार्टर अध्यक्ष श्रीमती मुनमुन जैन, वरिष्ठ सदस्या श्रीमती अंजना जयसवाल, क्लब की सम्मानित पदाधिकारी गण, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवम विधार्थी गण उपस्थित थे ।
आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य डॉ उपाध्याय “देवगुरु सम्मान” से हुए सम्मानित
