अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्रीमती चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले का विवरण इस प्रकार है की थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराया था उसकी नाबालिग लड़की उम्र 17 वर्ष बिना किसी को कुछ बताये लापता हो गई है नाबालिग के अपहृत होने की आशंका पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दिनांक 10/07/21 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान दिनांक 04/09/21 को पुलिस ने आरोपी राकेश विश्वकर्मा पिता मेहत्तर राम उम्र 31 वर्ष निवासी मावली पारा दुधावा के कब्ज़े से अपहृता को बरामद किया पूछताछ में अपहृता ने बताया कि आरोपी राकेश विश्वकर्मा ने उसे शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले गया था और मुम्बई में रख कर उसके साथ दुष्कर्म किया था, आरोपी राकेश विश्वकर्मा पिता मेहत्तर राम उम्र 31 वर्ष निवासी मावली पारा दुधावा थाना कांकेर के अपराध क्रमांक 164/21 धारा 363,366,376(2)(ढ़) भादवि, 04,06 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना कांकेर की कार्यवाही।
नाबालिग को भाग लेजा कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ़्तार
