क्राइम वॉच

BIG NEWS : वकील पर चाकू से हमला, आरोपी शख्स फरार, तलाश में जुटी पुलिस, इस वजह से हुई चाकूबाजी… पढ़िए…

Share this

जांजगीर-चाम्पा : पामगढ़ क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव में वकील पर चाकू से प्राणघातक हमला किया गया है. घटना के बाद आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. डोंगाकोहरौद गांव निवासी वकील रोहिणी कश्यप, महामाया चौक में बैठे थे. तभी गांव का रेशमलाल कश्यप, चाकू लेकर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए वकील के पेट पर चाकू से हमला कर दिया. हमले से वकील मौके पर ही गिर गया, जहां से उन्हें पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया. आरोपी शख्स ने वकील पर इस बात को लेकर हमला किया कि आरोपी, अपने बेटे से केस हार गया था और बेटे की ओर से घायल वकील थे. मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और आरोपी रेशमलाल कश्यप की तलाश कर रही है. पामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे ने बताया कि जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है. एक एक्सीडेन्टल केस के मामले को लेकर यह घटना हुई है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *