प्रांतीय वॉच

पिता ने नाबालिग बेटी को मिट्टी तेल छिड़कर जिंदा जलाया: अस्पताल में सांसें गिन रही बेटी, फोन पर बात करना पिता को नहीं आया पसंद

Share this

दुर्ग : 12 वर्ष की नाबालिग बेटी पर केरोसीन डालकर जिंदा जलाने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बेटी फोन पर बात करती थी। इसी को लेकर मां और पिता आपस में झगडऩे लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पिता तीरथराम पटेल ने बेटी लिनिमा पटेल पर केरोसीन उड़ेलकर जला दिया। दुर्ग सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल ने बताया कि शाम करीबन 6 बजे की घटना है। टाइल्स लगाने वाले दो प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा कि तीरथ पटेल के घर से उसकी नाबालिग बेटी (12 वर्ष) आग से जलते हुए बाहर निकली। अपने घर के सामने अमृत बांधे के घर दौडते गई। जहां आंगन में रखे ड्रम से पानी निकाल कर नाबालिग ने अपने ऊपर डाल लिया।

पिता को भेजा जेल
कोमेंद्र साहू और ओमप्रकाश बांधे ने उनके घर के चादर से जलते हुए नाबालिग के बदन को ढक दिया। कोमेंद्र और भोजराम भारती की बाइक से उसे जिला अस्पताल दुर्ग ले गए। जहां गंभीर हालत में नााबालिग को भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर में रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है। आरोपी पिता तीरथ पटेल के खिलाफ धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज कर उसे जेल भेजा गया।

नाबालिग बेटी ने दिया पुलिस को बयान
जिंदगी और मौत से जूझ रही नाबालिग बेटी ने पुलिस को बयान दिया। उसने बताया कि वह मोबाइल पर बात कर रही थी। इस बीच पिता बाहर से आए। मोबाइल को लेकर मां के साथ विवाद किया। दोनों में विवाद बढ़ गया। इस बीच पिता ने उस पर डिब्बा में रखा केरोसीन डालकर माचिस से जला दिया। कुछ समझ पाती इसके पहले मैं जलने लगी। दौड़ते हुए घर से बाहर निकल गई। सामने वाले घर में रखे ड्रम के पानी को खुद के ऊपर डाल लिया। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि मैं 70 फीसदी से ज्यादा जल गई हूं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *