प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के आव्हान पर स्कूल शिक्षा विभाग की नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर कल दिनांक 5 सितंबर 2021 को कलेक्टरेट रोड स्थित धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के आव्हान पर स्कूल शिक्षा विभाग की नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया मुख्य मांग के रूप में प्राचार्य के पद पर प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला एवं व्याख्याताओं को तत्काल पदोन्नति दिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया छत्तीसगढ़ में लगभग 3500 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य विहीन है इसी प्रकार कांकेर जिले में भी संचालित 241 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में से 196 विद्यालयों में प्रभारी प्राचार्य कार्यरत हैं अथवा शाला का संचालन कर रहे हैं प्रभारी प्राचार्य के होने के कारण शालाओं में गुणवत्ता की कमी अनुशासन की कमी तथा अन्य गतिविधियों में अभाव स्पष्ट रूप से झलकता है छत्तीसगढ़ के सभी कर्मचारी संगठनों के द्वारा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय स्कूल शिक्षा मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एवं सचिव तथा आयुक्त एवं संचालक महोदय को विगत कई वर्षों से प्राचार्य के पद पर पदोन्नति दिए जाने हेतु निरंतर ज्ञापन दिए जा रहे हैं किंतु विभाग के द्वारा निरंतर अवहेलना बढ़ती जा रही हैं तथा प्राचार्य पदोन्नति का कार्य शून्य की स्थिति में हैं विभाग के द्वारा प्राचार्य के पद पर पदोन्नति नहीं दिए जाने के कारण विभाग के सैकड़ों व्याख्याता एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान प्रधानाध्यापक सेवानिवृत्त हो गए एवं दर्जनों लोग स्वर्ग सिधार गए उपरोक्त सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के द्वारा निर्णय लिया गया कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का विरोध किया जाए एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शासन के द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जो भी आयोजन किए जा रहे हैं उनका पुरजोर विरोध किया जाए आज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती दशहरी ज्वेलरी श्रीमती कृष्णा कराया श्रीमती मृदुला जोकर श्री छबि लाल यादव श्रीमती भगवती कुंजाम सत्य प्रकाश शर्मा मोहम्मद असलम सतीश प्रकाश नेताम कृष्ण लाल गायकवाड पीके विश्वास राजेश सिंह देव अनंत राम कलिहारी श्री सूरज लाल मंडावी ईश्वर वर्मा उत्तम कुमार मजूमदार बिरसिंहपुर राम को राम आरती साहू अशोक कुमार सूर्यवंशी राम प्रसाद साहू नरेंद्र सोनी हेमंत टांक साले दीपक झा रामानुज तारम अजय तिवारी डीके भास्कर कुशाल गजभिए श्री नरेंद्र सोनी जितेंद्र साहू एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे सभी शिक्षकों के द्वारा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई एवं तत्काल पदोन्नति दिए जाने हेतु मांग की गई धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के अंत में श्री अखिलेश कर शर्मा हेमंत टांग साले एवं राजेश सिंह देव के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में नायाब तहसीलदार कांकेर को सौंपा गया ज्ञापन में सचिव महोदय को अवगत कराया गया है कि 15 सितंबर तक प्राचार्य पदोन्नति का कार्य नहीं होता है तो पूरे जिले में सभी शिक्षकों के द्वारा काली पट्टी लगाकर कार्य किया जाएगा उसके बावजूद भी यदि 30 सितंबर तक प्राचार्य पदोन्नति नहीं दी जाती है तो 2 अक्टूबर 2021 को गांधी प्रतिमा के सामने सत्याग्रह एवं उपवास किया जाएगा..।।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *