क्राइम वॉच

तालाब में मिली थी लाश, टैटू ने खोला अपहरण और हत्या का राज, दो आरोपी गिरफ्तार

Share this

मुंबई :  महाराष्ट्र के कल्याण पूर्व में पुलिस ने अपहरण और हत्या के एक अनसुलझे मामले का खुलासा कर दिया है. इस काम में पुलिस को मृतक के शरीर पर बने एक टैटू से मदद मिली. जिसकी वजह से मरने वाले की पहचान हो पाई. इसके बाद पुलिस ने हत्या के इस मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला कल्याण पूर्व के चिंचपाड़ा इलाके का है. जहां सूचना मिलने पर पुलिस ने गावदेवी तालाब से सोमवार को एक अज्ञात युवक की लाश बरामद की थी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंबई के एक अस्पताल भेज दिया था. लेकिन पुलिस मरने की वाले की पहचान नहीं कर पा रही थी. विट्ठलवाड़ी पुलिस ने लाश बरामदगी के बार में आस-पास के सभी थानों को सूचित किया था. साथ ही यह भी बताया था कि मृतक के शरीर पर एक टैटू है. जिसमें चंदू लिखा हुया है. इस जानकारी के आधार पर आखिरकार 6ठें दिन पुलिस को सफलता मिल गई और मरने वाले की शिनाख्त हो गई. उल्हासनगर के डीसीपी प्रशांत मोहिते ने बताया कि मृतक नाका कार्यकर्ता चंद्रकांत शेलार (29) था. जो नवी मुंबई के रबाले से लापता हुआ था. इस मामले में विट्ठलवाड़ी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया था और जांच की जा रही थी. चंद्रकांत के शरीर पर बने टैटू ने आरोपियों को पकड़वाने में अहम रोल निभाया. इसके बाद पुलिस दो आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान साजन मारुति कांबले (26) और डिवाइन टेलेस घोंसाल्विस के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी और आरोपी साजन के बीच प्रेम प्रसंग होने के शक में हमेशा झगड़ा होता था. इसलिए साजन ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *