कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : वार्ड नंबर 13 और 14 में 3 करोड़ की लागत से सीसी नाली का निर्माण किया जाएगा जिसका महापौर रामशरणय यादव, विधि विधान से भूमि पूजन किया सभापति शेख नजीरूद्दीन और विभाग अध्यक्ष अजय यादव भी भूमि पूजन मे शामिल रहे महापौर रामशरण यादव ने बताया कि उसलापुर ओवरब्रिज से लेकर मंगला चौक नर्मदा नगर तक सीसी नाली का निर्माण कराया जाएगा। ताकि सड़क किनारे बने इस नाली में वार्ड के सभी कालोनियों की निकासी की पानी गिर सके। वहीं बरसात के दिनों में भी समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था जिसकी स्वीकृति के साथ राशि का आबंटन होने के बाद टेंडर निकाला गया और इस नाली का निर्माण अब शुरू कराया जाएगा। महापौर रामशरण यादव ने पाटीदार भवन के पास नाली का भूमिपूजन कर इसका काम शुरू कराया इस दौरान वार्ड के पार्षद सुनीता मानिकपुरी , अजीत भोगल, नगर निगम के जोन कमिश्नर इंजीनियर एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
महापौर ने किया भूमिपूजन सभापति शेख नजरुद्दीन विभाग अध्यक्ष अजय यादव शामिल रहे
