
(रायपुर ) | छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित शुक्ला परिवार की बेटी प्रियल शुक्ला का यूरोपियन देश लिथुआनिया में विशेष प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है वह वहां मनोविज्ञान विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त करेगी इसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय से हर महीने 50000 की छात्रवृत्ति भी मिलेगी | ज्ञात हो कि शुक्ला परिवार उच्च शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी रहा प्रदेश देश और विदेश में भी अन्य विभिन्न क्षेत्रों में शुक्ला परिवार के लोग सेवारत हैं और लगातार सेवा दे रहे हैं | ग्राम कनस्दा प्रतिष्ठित मालगुजार स्वर्गीय ललिता प्रसाद शुक्ल की सुपुत्री एवं अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट हिर्मी में पदस्थ देवेंद्र शुक्ला की सुपुत्री है | प्रियल , देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार उत्तराखंड में मनोविज्ञान विषय का अध्ययन करते हुए विशेष प्रशिक्षण के लिए चयनित हुई और इस विश्वविद्यालय से इस शैक्षणिक सत्र में कुल 3 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिसमें प्रियल शामिल है उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा कि “दृढ़ निश्चय के साथ कठिन परिश्रम किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है” | उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं परिजनों को दिया | उनके चयन होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के विप्र समाज ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है |
