संतोष ठाकुर/तखतपुर। प्रदेश के कर्मचारी अपनी चौदह सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर तहसील परिसर तखतपुर के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपे। प्रदेश के कर्मचारी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर आज तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन किए। जहां पर कर्मचारी नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया । प्रमुख मांगों में लंबित 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता, वेतन विसंगति का निराकरण, सातवें वेतनमान का एरियस, पदोन्नति, समयमान वेतनमान, अनुग्रह राशि, नियमितीकरण, चार स्तरीय वेतनमान ,10प्रतिशत गृह भाड़ा, पुरानी पेंशन योजना लागू करना, कार्यभारित आकस्मिक सेवा के कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समान वेतन देना, पटवारियों को पदोन्नति, पेंशनरों के त्वरित भुगतान हेतु छत्तीसगढ़ में अलग से सेल गठित करने की मांग शामिल है। धरना प्रदर्शन का संचालन जितेंद्र शुक्ला ,विजय मिश्रा और आभार प्रदर्शन बल्लभ रजक ने किया। धरना प्रदर्शन को फेडरेशन के संयोजक रजनीश तिवारी, बंसीलाल तिवारी, वर्षा शर्मा, जितेंद्र शुक्ला, बल्लभ रजक,राजेश कश्यप ,हिमाचल साहू, विनोद शर्मा, हुप सिंह क्षत्रिय, विजय पांडे ,प्रिया शरण कुंभकार, राजकुमार शर्मा, रामअवतार तिवारी ,दिनेश दुबे, भीखम कौशिक, केडी वैष्णव, लव कांत द्विवेदी, अनिल शर्मा ने संबोधित किया। अंत में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर एल पी पटेल,एन के दुबे, एस के पांडे, योगेश्वर क्षत्री, विनोद पांडे,नीलम राजकुमार, नितेश सिंगरौल, बीपी पाली, टीआर तारक, टीआर जसवाल, ओम प्रकाश देवांगन,नंदकुमार साहू, अरविंद गुप्ता, अश्वनी क्षत्री , शिवपाल शास्त्री, राकेश पाठक, सुरेंद्र, तामेश्वर दुबे, रमेश पांडे, लक्ष्मी नारायण पांडे, राजेश योगी, जौहर साय भगत, सुशील साहू, शकुंतला क्षत्री, मनोज श्रीवास, श्रीमती रनिया, श्रीमती के साहू, श्रीमती कांति यादव, रमेश कुमार कश्यप, झाडूरामध्रुव, पी के अनंत, अशोक कश्यप, सुरेश गेंदले,आर के शुक्ला, अशोक कुर्रे, अमलेश पाली सहित अन्य उपस्थित रहे।
प्रदेश के कर्मचारी अपनी चौदह सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपे

