
भिलाई ब्यूरो (तापस सन्याल ) | भाजपा के चिंतन शिविर एवं डी पुरंदेश्वरी और डॉक्टर रमन सिंह के बयान का पलटवार करते तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा कि भाजपा के चिंतन शिविर में चिंतन कम और बेतुकी की बातें ज्यादा की गई जिससे घबराकर पुरंदेश्वरी ने हाय बाय बयान बाजी कर रही है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी हाय बाय बयान बाजी देने में पीछे नहीं हट रहे हैं उन्होंने रासायनिक खाद की कमी की बात कि जिस का पलटवार करते राजेंद्र साहू ने कहा कि रासायनिक खाद का सप्लाई केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है यदि रासायनिक खाद की कमी है तो केंद्र सरकार की कमी है वहां आप ही के पार्टी के भाजपा बैठी है साथ ही साथ सूखे पर भी बात जिस पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूखाग्रस्त में ₹9000 प्रति हेक्टर देने का ऐलान किया आरोही भूमिहीन मजदूरों को प्रतिवर्ष ₹6000 राजीव गांधीकिसान या योजना के तहत प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धान का कटोरा कहा जाने वाला छत्तीसगढ़ के किसी भी भाई मजदूर या किसान को दुखी नहीं देख सकते |
