- राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से हो चुके है सम्मानित
विकास अग्रवाल/खरसिया। नगर की प्रतिष्ठित फर्म अयोध्या प्रसाद कपूरचंद लोहा वाले के कपूरचंद अग्रवाल का निधन 25 अगस्त बुधवार को 87 की आयु में हो गया। जिनका बारहवां 5 सितंबर रविवार की शाम 4 बजे इनके निवास स्थान कन्या भवन रोड तोता छाप गुड़ाखू फैक्टरी के सामने सम्पन्न होगा। कपूरचंद अग्रवाल युवा अवस्था मे सद्भावना का संदेश लेकर 1957 मे सायकल से भारत भर का भ्रमण करने पर तत्कानिल राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित हो चुके है। इनको कबड्डी खेल में महारत हासिल थी इन्होंने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर में कबड्डी के खेल में खरसिया का नाम रोशन किया था। कपूरचंद अपने पीछे 3 लड़के व पांच लड़कियों समेत भरा पूरा परिवार को रोटा बिलखता छोड़ परलोक गमन कर गए। इनके निधन से अंचल में शोक की लहर है।