आफ़ताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत डवरा चौकी में प्रार्थी जीवन चेरवा निवासी ग्राम अतौरी के द्वारा चौकी आकर एक लिखित आवेदन पत्र देकर 04 नग भैंसा को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रात में चोरी कर ले जाने के संबंध में शिकायत की गई । चोरी के मामले की खबर पुलिस द्वारा वरिष्ट अधिकारीयो को दि गई । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चौकी प्रभारी के द्वारा अपराध पंजीबद्ध करते हुए घेरा बंदी कर आरोपी को पकड़ने की कार्यवाही की गई । अज्ञात आरोपी एवं मवेशी की पता तलाश पर घटनास्थल ग्राम अतोरी रवाना हुए। प्रार्थी व गवाहों को लेकर अतौरी के लोटो जंगल को घेराबंदी कराते हुए तलाश किया गया। पता तलाश के दौरान आरोपी बबुआ उर्फ रामकिशुन यादव निवासी जोरी, गोंविद यादव निवासी रघुपुर थाना धौरपुर तथा दिनेश यादव, गनेश्वर यादव दोनों निवासी गोपालपुर थाना राजपुर के जंगल में मिले। चारों व्यक्ति से पुछताछ कड़ाई से करने पर भैंसा चोरी करने की बात स्वीकार किये। चारों व्यक्तियों के पास 04 नग भैसा कीमती करीब 80000/- रुपये का बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस कार्य में उपनिरीक्षक राजकुमार कश्यप सनि जहुरसाय, गोमती प्रसाद यादव, प्र.आर. शौकीलाल राज, आर जगनाथ केराम प्रदीप सोरेंग देवेन्द्र कुमार, इन्द्रेश राम, राजेश्वर लकडा का पूर्ण योगदान रहा है ।
भैसों चोरी करने वाले चार आरोपी पहुचे सलाखों के पीछे

