- प्रशासन मुस्तैद, प्रकोप से जनहानि रोकने पत्रकारों के साथ किया विचार मंथन
पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : दूसरी लहर में देश सहित पूरे विश्व में भारी प्रकोप से तांडव मचाने वाले वैश्विक कोरोना महामारी लाखों लोगों को मौत के मुंह में धकेल चुका है।इसके भीषण प्रहार से सारा विश्व कराह रहा था।लोग भय के माहौल में घरों में कैद की जिंदगी जीने मजबूर हो गए थे। दूसरी लहर के शांत होने पर जनजीवन सामान्य होने लगा था, परिवहन, धंधे-व्यवसाय, विद्यालय आदि खुलना शुरू हो रहा है कि तीसरी लहर ने दस्तक देना शुरू कर दिया है।इससे प्रशासन बहुत चिंतित नजर आ रहा है।यही कारण है कि इस महामारी के प्रकोप से लोगों के जानमाल की रक्षा करने चाक चौबंद व्यवस्था करने जुट गया है।एक ओर प्रशासन कोरोना वायरस की तीसरी लहर की भयंकरता से चिंतित है वहीं आम लोगों के चेहरे से भय गायब नजर आ रहा है।शासन प्रशासन के इतने अनुनय विनय के बावजूद लोग कोरोना नियमों के उलंघन कर महारत हासिल करने में लगे हुए हैं।यही कारण है कि पिछली लहरों में शोभा बढ़ाने वाले मास्क अब चेहरे से गायब हो गए हैं।जहाँ तहाँ भीड़ दिखाई दे रही है।जो प्रशासन के नाक में दम करने वाली बात है। क्षेत्र में तीसरी लहर की आहट होते ही प्रशासन और अधिक चिंतित है तथा जनहानि रोकने हर संभव कोशिश कर रहे हैं।इसी के तहत विगत दिवस स्वास्थ्य ,शिक्षा एवंराजस्व विभाग के अधिकारीगण अंचल के पत्रकारों के साथ विचार साझा किये और भावी महामारी के दुष्प्रभाव से लोगों की रक्षा करने सहयोग करने की अपेक्षा जाहिर की।पत्रकारों ने जनहित में हर संभवप्रशासन की सहयोगकरने आश्वस्थ किए।अधिकारी एवं पत्रकारों की संयुक्त बैठक में अधिकाधिक जांच एवं वैक्सिनेसन पर जोर दिया गया।इसके लिए लोगों में जागरूकता पर बल देने की बात कही गई जिससे लोग अफवाहों से ऊपर उठकर जांच कराने सहित स्वेच्छा से वैक्सीन लेने प्रेरित हों। उक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी खंड चिकित्साधिकारी ए एस चौहान,विकासखंड परियोजना अधिकारी मनोज मिश्रा, राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार श्रीधर पंडा ,शिक्षा विभाग से सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस के चौहान एव पत्रकारों में देवेंद्र साहू,पुरुषोत्तम कैवर्त्य, युवराज यादव,भानुप्रताप साहू,अमीरदास मानिकपुरी, जीवन लाल रविदास, अशोक टंडन,केशव साहू,भीखम कैवर्त्य एवं शिवकुमार यादव उपस्थित रहे।

