नवागढ़ ब्यूरो (संजय महिलांग ) | बेमेतरा पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजुर के आदेशानुशार एवं अति पुलिस अधि पंकज पटेल , अनु पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना दाढ़ी में आज दिनांक 01.09.2021 को ग्राम ठेंगाभाट में चलित थाना लगा थाना प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, द्वारा ग्रामीणों के समस्या को सुनकर त्वरित निराकरण कर सायबर क्राइम से बचाने के उपाय बैंक व एटीएम उपयोग में सावधानी के बारे में एवम यातायात के संबध में नियमों की जानकारी दिया गया कोरोना से बचाव के बारे में बता कर मास्क वितरण किया गया चलित थाना में स ऊ नि सुभाष सिंह प्रधान आर. दिलीप कुमार टिकरिहा व थाना स्टाफ उपस्थित रहे।
- ← थाना दाढ़ी पुलिस द्वारा मवेशी तस्करी मे कार्यवाही
- माध्यमिक शाला बंजारीडॉड के विद्यार्थीयों को प्रधानपाठक शैलेन्द्र मिश्रा ने दिलाई स्वच्छता की शपथ →