प्रांतीय वॉच

सामाजिक सेवा पर्यावरण प्रेमी प्राचार्य ने अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया और मास्क बाटे_कहा सामाजिक सेवा और पर्यावरण सुरक्षा से बेहद सुकून है मिलता 

Share this

नवापारा राजिम /रायपुर : शिक्षक और उसके कर्तव्य केवल पढ़ाई लिखाई अध्यापन तक ही नहीं होता बल्कि सामाजिक सेवा सरोकार और आज की महती आवश्यकता पर्यावरण सुरक्षा में भी होती है फिंगेश्वर विकासखंड के बिजली ग्राम स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पूरन लाल साहू सपरिवार हमेशा सामाजिक सेवा पर्यावरण सुरक्षा के प्रति समर्पित रहते हैं जिसमें उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर केक और कोई तामझाम छोड़कर शाला प्रांगण में अपने शाला स्टाफ और छात्र छात्राओं के साथ फलदार छायादार और औषधि युक्त पेड़ पौधों का रोपण किया जिसमें उन्होंने आम नींबू आंवला अमरूद सहित अन्य पेड़ पौधे रोपे और कहा पर्यावरण की सुरक्षा मानव जीवन की सुरक्षा है पेड़ पौधों से हमें छाया, फल, औषधि सहित अरबों रुपए की ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है बदले में यह हमसे कुछ नहीं लेते, इतना ही नहीं वृक्षारोपण के बाद प्राचार्य पूरन लाल साहू ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को करोना से सुरक्षा हेतु स्थिति को देखते हुए मास्क भी निशुल्क प्रदान किया। प्रधानाचार्य पूरन लाल साहू के जन्मदिन पर स्कूल स्टाफ व्याख्याता दिनेश साहू, विनय साहू, श्रीमती रेखा सोनी, गीतांजलि नेताम, संतोषी गिलहरे, नकुल साहू अविनाश साहू एवं मैसेंजर आकाश सूर्यवंशी के साथ समस्त छात्र छात्राओं और बिजली ग्राम के गणमान्य नागरिक गणों ने बधाई दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *