प्रांतीय वॉच

माध्यमिक शाला बंजारीडॉड के विद्यार्थीयों को प्रधानपाठक शैलेन्द्र मिश्रा ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

Share this

चिरमिरी /कोरिया (भरत मिश्रा ) | कोविड-19 के महामारी का असर कम होते देख कर छत्तीसगढ़ शासन कक्षा छठवीं, सातवीं,नवमी और ग्यारहवीं की कक्षाएं 2 सितंबर से आधे-आधे के फार्मूले में प्रारंभ कर दिया गया है ।आज विद्यार्थी अत्यंत प्रसन्न मन से कक्षा छठवी और सातवीं के बच्चे संस्था प्रांगण में उपस्थित होकर बेसलाइन आकलन में सम्मिलित हुए।वर्तमान पखवाड़ा पूरे भारत में स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंजारीडाँड़ के बच्चे स्वच्छता शपथ लेते हुए कहां कि, ना मैं स्वयं गंदगी करूंगा और ना ही किसी दूसरे को गंदगी करने दूंगा , साथ ही अपने परिजनों और परिवारजनों को गंदगी न फैलाने की यथाशक्ति जागरूक करने का प्रयास करूंगा । वर्तमान परिपेक्ष में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु स्वच्छता के साथ-साथ नियमित साबुन से हाथ धोना, मास्क पहनना सैनेटाइजर का प्रयोग ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे । संस्था के प्रधान पाठक शैलेंद्र मिश्रा ने सभी को शपथ दिलाई।इस अवसर शिक्षिका श्रीमती अनिता सिंह ,श्रीमती कविता भगत ,श्रीमती सरिता सिंह भृत्य लहरू राम ,अलेन्द्र उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *