बचेली ब्यूरो (संदीप दीक्षित ) | जिला कांकेर से बचेली आकर साप्ताहिक बाजार में लोगों की जेब से पर्स व मोबाईल की करते थे चोरी | प्रार्थी देवेन्द्र कुमार भुआर्य दिनांक 01.09.2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज सुबह करीबन 10.00 बजे प्रार्थी
अपने दोस्त संतोष कुमार मौर्य के साथ सब्जी खरीदने मेन मार्केट बचेली गया था सब्जी खरीदने के
बाद जब प्रार्थी पैसा देने के लिये अपने पैंट के पीछे जेब में पर्स निकालने के लिये हाथ डाला तो पर्स
नहीं था जिसके बाद प्रार्थी ने अपने दोस्त संतोष कुमार मौर्य को पर्स में रखे 3220/- रू., ड्रायविंग
लायसेंस,आधार कार्ड, ग्रामीण बैंक का एटीएम चोरी की बात बताई तब संतोष कुमार मौर्य ने बताया
कि अभी पास में ही एक सांवला रंग का लड़का जिसकी मूंछे व छोटी सी दाढ़ी है, ग्रे कलर का शर्ट
पहना था जिसके शर्ट के दोनों बाजू काला रंग का व स्काई ब्लू कलर का जींस पहना हुआ था तुरंत
दौड़कर भागा है वही पर्स चोरी करके भागा होगा बताया जिसके बाद प्रार्थी और उसका दोस्त संतोष
कुमार मौर्य उस हुलिया को ढूंढे नहीं मिले प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बचेली में अपराध क्रमांक
42/2021 धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया में लिया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते
हुए प्रार्थी, संतोष कुमार मार्य एवं हमराह स्टाफ के उपरोक्त हुलिया के व्यक्ति की पता तलाश दौरान
सब्जी मार्केट में पता तलाश करने पर हनुमान मंदिर बस स्टाप के पास एक व्यक्ति उक्त हुलिया का
बैठा मिला जिसे गवाह संतोष कुमार के द्वारा पहचानने से पूछताछ करने पर अपना नाम रविशंकर
तारम कांकेर का रहने वाला बताया तथा आज दिनांक को अपने दो साथियों तिलक मंडावी उर्फ गोलू
तथा अनिल बंजारे के साथ मिलकर कांकेर, जगदलपुर से आकर दिनांक 01.09.2021 को प्रार्थी जब
सब्जी खरीदने के लिये झुका तो उसके पर्स को चोरी करना तथा पर्स में से 3220/- रू. को
निकालकर पर्स को बाजार के पास स्थित सुलभ शौचालय के पीछे छिपा देना व चोरी के रूपयों में से
600/-रू. को खाने पीने में खर्च होना करना एवं शेष रूपयों को आपस में तीनों बांट लेना बताया
गया आरोपियों के . कथानुसार पर्स एवं शेष रूपयों को तथा आरोपी रविशंकर तारम द्वारा
घटना समय पहने कपड़ों को विधिवत जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय
न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बचेली साप्ताहिक बाजार में जेबकतरों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पकड़ने में श्रीमान
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल के निर्देशन में
पुलिस अनुविभाग अधिकारी कर्ण सिंह उईके के नेतृत्व में निरीक्षक अमित पाटले, उप निरीक्षक
केशव ठाकुर , सउनि0 के0 सीमाचलम, आर0 838,701,670,409,391 की सराहनीय भूमिका रही।