
(डोंगरगढ़ ब्यूरो) तिलक राम मंडावी l रेलवे के पूर्व स्टेशन प्रबंधक नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष लल्लन उपाध्याय जी का 84 वर्ष की आयु में बीती रात निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को दोपहर 12 बजे छीरपानी मुक्तिधाम में किया गया। वे संकुल समन्वयक विष्णु उपाध्याय के पिता एवं पत्रकार साथी शशांक उपाध्याय के दादा थे । अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए उनके निधन पर रेलवे कर्मचारी अधिकारी समुदाय,प्रेस क्लब डोंगरगढ़, ब्राह्मण समाज नारायण सेवा समिति विश्व जागृति मिशन सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने शोक संवेदना व्यक्त की है l
