(डोंगरगढ़ ब्यूरो) तिलक राम मंडावी l ग्राम सांगिनकछार में यादव समाज द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया और कृष्ण भगवान की शोभायात्रा निकाली गई इस कार्यक्रम में शामिल हुए इस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागृति चुन्नी यदु उन्होंने समाज के सभी लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दिया यादव समाज के बच्चों द्वारा गुलदस्ता भेंट किया और यादव समाज की मंदिर निर्माण एवं यादव भावन के लिए अपने फंड से तीन लाख रुपए की घोषणा किया और ग्राम पंचायत के नाली निर्माण लिए दो लाख की घोषणा किया और भुमि पुजान इस अवसर पर चुन्नी यदु,फागू राम सिन्हा समाज सेवी, शिवनारायण साहू, सरपंच पुनीता पोरोषतम वर्मा,यादव समाज के अध्यक्ष तुलाराम यादव, उपाध्यक्ष सागरी ,सचिव रमेशर यादव, कोषाध्यक्ष परषोत्तम यादव,फागव यादव समाज के सभी सदस्य एवं ग्राम पंचायत के सभी पदाधिकारी गांव के सभी लोग उपस्थित थे समाज सभी सदस्यों द्वारा श्रीमती जागृति चुन्नी यदु का आभार व्यक्त किया यह जानकारी जितेन्द्र सिन्हा ने बताया।
सांगिनकछार में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी
