(सूरजपुर ब्यूरो ) | जिले के भटगांव थाना अंतर्गत नगर पंचायत जरही में जिले का पहला महिला पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम के द्वारा दो युवा सामाजिक कार्यकर्ता को गुड सेमेरिटन के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुलिस विभाग की ओर से सम्मानित किया गया। विदित है कि जिले के पहला महिला पुलिस सहायता केंद्र के शुभारंभ अवसर डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे हुए थे इस दौरान पुलिस अमला के टीम के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों की मदद तत्परता से करते हुए हॉस्पिटल पहुंचाने, इलाज उपलब्ध कराने में सहयोग करने पर गुड सेमेरिटन देवेंद्र सिंह व जेपी गुप्ता को पुलिस विभाग की तरफ से स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इन्हें विगत 2 वर्षों से लगातार पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दरमियान इनके उल्लेखनीय कार्यों को लेकर सराहना करते हुए पुलिस विभाग की टीम के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों ने भी इनके उत्कृष्ट कार्य को लेकर जमकर सराहना कर रही हैं।
- ← आजादी का अमृत महोत्सव: बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से श्रमिकों के अधिकारों को बताया
- भाजपा चिंतन शिविर: आदिवासी नेताओं को एकजुट कर बस्तर किले को दोबारा फतह करने की तैयारी →