सुकमा : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनरेगा के श्रमिकों को अधिकारों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। 27 अगस्त से 2 सितम्बर तक महात्मा गांधी नरेगा के श्रमिकों को जोड़ते हुए उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत् छिन्दगढ़ में मनरेगा के श्रमिकों को जोड़ते हुए उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में छिन्दगढ़ के स्कूली विद्यार्थियों ने मनरेगा की हकदारियों, मनरेगा के कार्यों को लेकर पेंटिंग बनाई। पेंटिंग के माध्यम से ग्रामीणों को संदेश भी दिया। जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ग्रामीणों को उनकी हकदारियों से अवगत कराया जा रहा है। सोमवार को छिंदगढ़ विकासखण्ड मुख्यालय में स्थित सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि एक वित्तीय वर्ष में प्रत्येक पंजीकृत परिवार को 100 दिनों का रोजगार, राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त 50 दिवस का रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। पंजीकृत श्रमिक को मनरेगा योजना के तहत कार्य की मांग करने का अधिकार है, बेरोजगारी भत्ता पाने के अधिकार, कार्यस्थलों पर पेयजल जैसी सुविधाओं के अधिकार, योजना निर्माण में सहभागिता का अधिकार तथा अधिसूचित मजदूरी दर पर 15 दिन में मजदूरी पाने के अधिकार आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
आजादी का अमृत महोत्सव: बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से श्रमिकों के अधिकारों को बताया
