प्रांतीय वॉच

थाना दाढ़ी पुलिस द्वारा मवेशी तस्करी मे कार्यवाही

Share this

नवागढ़ ब्यूरो (संजय महिलांग ) | पुलिस अधीक्षक महोदय बेमेतरा श्री अरविंद कुजुर जी के दिशानिर्देश एवं अति पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल  ,अनुविभागीय अधिकारी  राजीव शर्मा के मार्गदर्शन पर थाना दाढ़ी पुलिस द्वारा दिनांक 01, 02/09/2021 के मध्य रात्रि में कुछ व्यक्तियो के द्वारा ट्रक में कृषि योग्य व दुध देने योग्य भैसा भैसी मवेशी को बिना हवा पानी चारा के क्रुरता पूर्वक भरकर कतल खाना ले जाने की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज अगुवाई में सउनि सुभाष सिंह, प्र.आर. राजेन्द्र बघेल आरक्षक शिवकुमार सेन, ओंकार निर्मलकर, भुपेन्द्र चंद्रवंशी, ऋतुराज सिंह, बालमुंकुद सिंह, चन्द्रापटेल, विजय घृतलहरे, कमलेश नवरतन, कपील चंद्रवंशी के साथ ग्राम बेरा चौकी खण्डसरा के से दाढी की ओर 10 चक्का ट्रक क्रमांक CG 04 DM 2218 में मवेशियों को भरकर कत्ल खाना ले जाते पीछा कर ग्राम मजगांव पंचभैया धरका में ट्रक चाकल खडी कर अंदेरा में खेत तरफ भाग गया ट्रक में सवार दो आरोपी 01. लूकदास उर्फ मिट्ठू घृतलहरे पिता पंचराम घृतलहरे उम्र 34 साल साकिन बेरा पुलिस चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा, 02. हरिदास पिता बैसाखु सतनामी उम्र 50 साल साकिन रमपुरा पुलिस चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रक क्रमांक CG 04 DM 2218 कीमती 10 लाख रूपये ट्रक में भरे 19 दुध देने योग्य भैसी, 3 नग कृषि उपयोगी भैसा कीमती 2 लाख रूपये को जप्त कर कार्यवाही किया गया है जिसमें समस्त थाना दाढी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *