क्राइम वॉच

बुजुर्ग को 61 साल की महिला से दोस्ती करना पड़ा महंगा, महिला बोली- मामा को हार्टअटैक आया, लिव-इन के चक्कर में 72 साल के बुजुर्ग ने दिए 1.2 लाख, महिला हुई फरार

Share this

बिलासपुर : 72 साल के बुजुर्ग को 61 साल की महिला से दोस्ती करना महंगा पड़ गया है। बुजुर्ग और महिला ने दोस्ती के बाद लिव-इन में रहना तय किया था। लेकिन बुजुर्ग शख्स अब 1.2 लाख रुपए ठगी का शिकर हो गया है। महिला उससे अलग-अलग बहाने से पैसे लेकर भाग निकली है। बुजुर्ग ने अब फरार महिला के खिलाफ सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के जरहभाठा निवासी मिर्जा असीम बेग (72) शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। शिक्षा विभाग में ही कार्यरत उनकी पत्नी का 2007 में देहांत हो गया था। कोई संतान नहीं होने की वजह से वह शहर में अकेले रहते हैं। अकेलेपन से परेशान बुजुर्ग ने कुछ महीनों पहले एक अखबार में छपे मैरिज ब्यूरो के नंबर पर कॉल किया। मैरिज ब्यूरो ने उनसे 8500 रुपए रजिस्ट्रेशन के तौर पर जमा करवाकर उनकी दोस्ती बिल्हा निवासी अंजू यादव(61) से करवाई। महिला ने खुद को विधवा और टेलीफोन विभाग की रिटायर्ड कर्मचारी बताया था। शिकायत के अनुसार कुछ दिन की फोन पर हुई बातचीत में ही महिला ने उनका भरोसा जीत लिया। इसी बीच अंजू वर्मा ने उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की इच्छा जताई और 11 जुलाई 2021 को उनके घर आने की बात कह दी। तय बातचीत के अनुसार अंजू वर्मा पीड़ित के घर आने वाली थी। लेकिन रात को महिला ने फोन कर जानकारी दी कि उसके मामा को हार्टअटैक आ गया है। इसलिए अचानक उसे जबलपुर निकालना पड़ा। महिला ने बताया कि उसके पास पूरे पैसे खत्म हो गए हैं और पीड़ित से पैसों की डिमांड करने लगी। इसपर पीड़ित ने महिला के खाते में 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसी तरह महिला बार-बार पीड़ित से किसी न किसी बहाने से कुल एक लाख 20 हजार रुपए ऐंठ लिए। वहीं पीड़ित ने जब पैसे लौटाने की बात कही तो महिला ने मोबाइल फोन उठाना ही बंद कर दिया। पुलिस ने बताया की पीड़ित महिला को पैसे देता रहा जिससे वह कभी मिला तक नहीं था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *