(नवापारा / राजिम / रायपुर ) महेंद्र सिंह ठाकुर | आदित्य राजे सिंह एक नन्हा 7 वर्ष का बालक शुरू से बेहद चंचल लेकिन बड़ों का बड़ा आज्ञाकारी परिणाम स्वरूप दादा-दादी के साथ माता नम्रता सिंह पिता अखिलेश सिंह ने भरपूर संस्कार दिए उनके माता-पिता सहित पूरे परिवार, धार्मिक और दीन हीन की सेवा में विश्वास रखता है यही गुण आदित्य राजे सिंह में भी आए और बाबा रामदेव को आदर्श मान कठिन योग छोटी उम्र में करना शुरू कर दिए पूरे कोरोना काल में मम्मी-पापा के साथ मिलकर लोगों की सेवा की ,प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया, आदित्य राजे को रायपुर सहित पूरे अंचल में योगा चैंपियन कोरोना वारियर पर्यावरण मित्र और कोविड वैक्सीनेशन के प्रेरक के रूप में जाना जाता है। छत्तीसगढ़ वॉच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर ने इनकी दीदी आस्था सिंह के साथ मास्टर आदित्य राजे सिंह के काम के बारे में पूछा तो आदित्य राजे ने पूरे आत्मविश्वास और बाल सुलभ जिज्ञासा के साथ जो कुछ कहा वह हतप्रभ करने वाला था आदित्य राजे ने कहा -“अच्छा कमाने और दिखने के लिए नहीं अच्छे कार्य और दीन हीन की सेवा के लिए जिंदगी जीनी चाहिए और मान सम्मान और तारीफ मांगने से नहीं अच्छे काम करने से मिलता है” ,,,,ऐसे प्रतिभा के धनी आदित्य राजे का शानदार सम्मान 26 जुलाई को रायपुर के शहीद स्मारक भवन में किया गया क्योंकि 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसमें देश के कई सैनिकों ने शहादत दी थी। राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संघ द्वारा शहीद स्मारक भवन रायपुर में रंगारंग कार्यक्रम के साथ वतन पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई ,तथा उनके विजय गाथा को याद किया और देशभक्ति गीत गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया गया। कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम में शहीद परिवारों एवं सैनिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही 7 वर्षीय आदित्य राजे सिंह को पर्यावरण मित्र एवं लिटिल कोरोना योद्धा के रूप में उत्कृष्ट कार्य एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । यह सम्मान आदित्य को पद्मश्री फूलबासन बाई यादव ,कुलपति डॉ केसरी लाल वर्मा, राष्ट्रीय पूर्व सैनिक अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ,डिप्टी कमांडर कर्नल बीएस सिकरवार, मेजर प्रवीण सिंह ,मेजर धनकर ,उद्योगपति राजेश अग्रवाल ,समाजसेवी रविंद्र सिंह जनरलिस्ट प्रवीण छत्तीसगढ़िया द्वारा दिया गया |
- ← CBSE 12 बोर्ड रिजल्ट में केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर के छात्रों का हर साल की तरह इस साल भी बेहतर प्रदर्शन |
- छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के 19 प्रधान आरक्षक सहित गरियाबंद जिले के आबकारी विभाग के कर्मठ व्यवहार कुशल प्रधान आरक्षक दरसराम सोनी आबकारी उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए →