(पांडुका / नवापारा / राजिम ) महेंद्र सिंह ठाकुर | छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी विभाग में बहुप्रतीक्षित प्रधान आरक्षक से उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति का रास्ता कड़े संघर्ष के बाद प्रशस्त हुआ और पहली बार एक साथ 19 प्रधान आरक्षक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए जिसमें गरियाबंद जिले से आबकारी विभाग के बेहद कर्मठ कर्तव्य शील व्यवहार कुशल दरसराम सोनी प्रधान आरक्षक के पद से आबकारी उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए और उनके वर्दी पर 2 स्टार आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त प्रमोद कुमार नेताम और गरियाबंद के आबकारी उप निरीक्षक तेज बहादुर गरियाबंद कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में दिनांक 1/8 /2021 को लगाकर पदोन्नति का तोहफा दिया इस अवसर पर पदोन्नत अधिकारी आबकारी उप निरीक्षक दरस रामसोनी को अधिकारी गण और स्टाफ ने बधाई दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की जवाब में आबकारी उपनिरीक्षक दरसराम सोनी ने कहा हमेशा की भाति नियमानुसार विभागीय कार्य करता रहूंगा और शासकीय नियम और जनसेवा की भावना सर्वोपरि रहेगी |
- ← उम्र छोटी , सोच ऊंची , दादा दादी माता पिता की सीख से योगा चैंप एवं लिटिल कोरोना वारियर्स, पर्यावरण मित्र आदित्य राजे का भव्य सम्मान और छत्तीसगढ़ के लोगों के मानस पटल पर छाए
- जिपं उपाध्यक्ष व ठेकेदार सुभाष सुराना के खिलाफ पत्रकार हुए लामबंद। →