संतोष ठाकुर/तखतपुर lसीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 12वीं की परीक्षा परिणाम में नगर की सौम्या मक्कड़ ने 97.6प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार और नगर को गौरवान्वित किया है। हाल ही में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का परीक्षा परिणाम जारी किया गया थाl वहीं आज केंद्रीय बोर्ड ने भी कक्षा 12वीं की परीक्षा फल घोषित किया है। परीक्षा परिणाम को जानने की उत्सुकता सभी छात्रों में थी। इसमें तखतपुर के पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेंद्र कौर मक्कड़ की पोती, व्यवसायी डॉक्टर पूजा आतम जीत मक्कड़ की बिटिया सौम्या मक्कड़ ने 97.6% अंक हासिल किया है। और मेरिट में अपना स्थान हासिल किया है। परीक्षा परिणाम जाने के बाद सौम्या को बधाई देने वालों का तांता लग गया।
सौम्या मक्कड़ ने 97.6प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार और नगर को किया गौरवान्वित
