- ■ रोजाना सिंघम जैसी कारवाही करने में जुटी हुई है रोशन कौशिक यातायात प्रभारी की पूरी टीम…!!
अक्कू रिजवी/कांकेर : काँकेर की यातायात पुलिस ने कल दिन भर और रात तक लगातार प्रयास करते हुए नेशनल हाईवे 30 को आवारा मवेशियों से मुक्त कराया। क्योंकि वर्षों से देखा जा रहा था कि आवारा मवेशियों के कारण शहर में अनेक बार दुर्घटनाएं हो जाती थी और चक्का जाम जैसी स्थिति तो हर रोज़ होती थी । लोगों द्वारा चक्का जाम तो आजकल हर शहर में देखा जाता है किंतु पशुओं द्वारा चक्का जाम मात्र कांकेर में देखा जा रहा था । इस स्थिति को जिला यातायात प्रभारी रोशन कौशिक साहब के नेतृत्व में काँकेर ट्रैफिक पुलिस की टीम ने सही कर दिया है और पशुओं के मालिकों को इस प्रकार से चेतावनी दे दी है कि भविष्य में यदि उनके मवेशी नेशनल हाईवे पर दिखाई दिए तो नगरपालिका के सहयोग से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कांकेर में अक्सर यह देखा जाता है कि लोग अपनी पालतू गायों को दूध निकालने के पश्चात सड़कों पर आवारा घूमने के लिए घर से भगा देते हैं, जिसके कारण रास्ता जाम तथा सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यह समस्या बहुत पुरानी है किंतु पहली बार इस पर वर्तमान ट्रैफिक प्रभारी ने गंभीरता से ध्यान दिया है और सारा ट्रैफिक पुलिस बल लगाकर पालतू किंतु आवारा मवेशियों को नेशनल हाईवे से दूर भगाया है। आम जनता द्वारा यातायात पुलिस के इस नए क़दम की प्रशंसा की जा रही है।