(रायपुर ) | आज दिनाँक 30 जुलाई को अपराह्न 1 :00 बजे केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में श्रीमती बिरजा मिश्रा सहायक आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभाग के मुख्य आतिथ्य एवं सहायक आयुक्त अशोक कुमार मिश्रा तथा प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज की गरिमामयी उपस्थिति में वन महोत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रकृति का इतना विदोहन कर चुका कि अब खुद मानव को खुशहाल जीवन जीने एवं श्वांस लेने में भी परेशानी होने लगी । इंसान ने पर्यावरण को प्रदूषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी । पर धीरे- धीरे उन्हें एहसास होने लगा कि हमें प्रकृति को हरी- भरी बनाना है । प्रकृति ही हमारी जीवनदायिनी है । वृक्षारोपण करके इनका देखभाल भी करना है । हम पेड़ लगाकर ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं । हम सबको अधिकाधिक संख्या में पेड़ लगाना चाहिए एवं बच्चों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएँ एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे |