प्रांतीय वॉच

सहकारी समितियों के क्षति की भरपाई पर विधायक ने लगाया ध्यानाकर्षण

Share this
  • सहकारिता को पिछले दरवाजे से खत्म करने का है प्रयास: रँजना साहू

नरेश राखेचा/धमतरी : जिले के 89 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से विभिन्न सहकारी समितियों के द्वारा खरीदे गए धान को उठाव के अभाव में जो 13 करोड़ रुपया लगभग का सुखत हो जाने के पश्चात हुए नुकसान की भरपाई पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुए सदन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक विधायकद्व्य रंजना डिपेंद्र साहू तथा पुन्नूलाल मोहले ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से बताया की परिवहनकर्ता को 72 घंटे के अंदर में सोसायटी से धान का उठाव किया जाना अनुबंधित होता है। किंतु उक्त अनुबंध का पालन ना कर परिवहन करने वाले ने गलती की है, जिसके कारण भीषण गर्मी में धान मे सुखत हो जाने से वजन में कमी आ गयी है जिससे पूरे जिले में 5213 मेट्रिक टन धान जिसकी कीमत लगभग 13 करोड़ रुपया की आर्थिक क्षति का आकंलन किया गया है वर्तमान में अभी भी उठाव ना होने के कारण दो लाख टन धान सोसायटीओं में रखा हुआ है। उक्त ध्यानाकर्षण के माध्यम से आसंदी की ओर से सदन को अवगत कराया गया की सहकारी समितियों से संबंधित जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारी कर्मचारियों को अनुबंधकर्ता के बारे में भी जानकारी के अभाव में धान के उठाव संबंधित संपर्क करने में परेशानी होती है जिसकी जानकारी भी उन्हें नही दी जाती संबंधित अनुबंध कर्तव्य विभाग की लापरवाही के कारण समितियों को हो रहे नुकसान से किसानों को सेवा देने वाली संस्था सहकारिता समितियों का विघटन हो सकता है। ऐसे में किसान हित को ध्यान में रखते हुए विधायक श्रीमती रंजन डिपेंद्र साहू ने कहा की सुखत की राशि वास्तविकता में किसकी गलती है उससे वसूला जाए क्योंकि सहकारी समितियां किसी भी प्रकार से सीधे-सीधे उक्त खामियाजा को भुगतने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम एवं तैयार भी नही है न ही उनका किसी प्रकार का इसमें दोष है वह तो समुचित सुरक्षा प्रदान कर धान खरीदी संपन्न करते है तथा उसे सुविधाजनक दृष्टिकोण से सुरक्षित रख देते है उठाव की पूरी पूरी जिम्मेदारी परिवहनकर्ता व फेडरेशन की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *