रायपुर वॉच

CBSE 12 बोर्ड रिजल्ट में केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर के छात्रों का हर साल की तरह इस साल भी बेहतर प्रदर्शन |

Share this

(रायपुर ) | केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर के CBSE द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । विज्ञान संकाय (54), वाणिज्य संकाय (33) और कला संकाय (25) मिलाकर 112 छात्रों में से 25 छात्रों ने 90%से अधिक अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया । 500 में से 479 अंक के साथ 95.8 % लाकर विज्ञान संकाय के छात्र अपूर्व प्रियांश लुका ने विद्यालय में टॉप किया । वाणिज्य संकाय में कु श्रुति सोलंकी 500 में 478 अंक के साथ 95.6% लेकर प्रथम रही । कला संकाय में 500 में 463 अंक के साथ 92.6 % लेकर प्रथम स्थान प्राप्त की ।

Over all

1st – अपूर्व प्रियांश लुका

2nd – अभिषेक राठौर, ऋषभ वर्मा एवं श्रुति सोलंकी

3rd – अनादि अग्रवाल

सभी छात्रों को प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज सहित सभी शिक्षक , शिक्षिकाओं ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *