तापस सन्याल/भिलाई : भिलाई स्टील सिटी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमण्डल ने आज छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के दुर्ग संभाग अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में जिलाधीश दुर्ग से मुलाकात की। इस दौरान 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधीश दुर्ग को बीएसपी द्वारा आबंटित दुकानों के लाइसेंसधारकों पर दो से तीन गुना किराया वृद्धि एवं लंबे समय से लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया के निराकरण नहीं होने पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान गारगी शंकर मिश्र ने विस्तारपूर्वक भिलाई इस्पात संयंत्र तथा क्षेत्र के दुकानदारों की समस्याओं को जिलाधीश के समक्ष रखते हुए ज्ञापन सौंपा। जिस पर जिलाधीश ने बीएसपी प्रबंधन के साथ बैठक कर इस संबंध में उचित कार्यवाही का आश्वासन चेम्बर प्रतिनिधिमण्डल को दिया। जिलाधीश ने चेम्बर सदस्यों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए उपरोक्त संदर्भ में बीएसपी के अधिकारियों द्वारा समय- समय पर बताए गए तथ्यों को प्रतिनिधिमण्डल के समक्ष रखा। इस दौरान व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने एक स्वर से बीएसपी के उपरोक्त प्रस्ताव को व्यापारियों द्वारा अस्वीकार किए जाने की जानकारी भी दी। स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने ज्ञापन में इस बात का उल्लेख किया कि जिलाधीश के माध्यम से ही भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा बढ़ाया गए किरायेदारों के संदर्भ में पूर्व चर्चा के दौरान जब यह विषय आपके ध्यान में लाया गया था तब आपने तत्काल चर्चा कर शहर के व्यापारियों को राहत देने का निर्देश भिलाई इस्पात संयंत्र को दिया था। उन्होंने बताया कि व्यापारियों ने मांग की थी की कोरोना काल के समय में जब संपूर्ण व्यापार अस्त व्यस्त है और जीवन यापन के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं,
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधीश से मुलाकात की, लंबे समय से लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया के निराकरण नहीं होने पर की चर्चा
