रायपुर वॉच

कोंडागांव मक्का प्रोसेसिंग प्लांट का स्थापना का मामला बृजमोहन ने विधानसभा में उठाया

Share this
  • मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का कार्य बंद है 
    अब मक्का की जगह इथेनॉल प्लांट लगाने की कार्यवाही
  • 45 हजार किसानों को शेयर बेचकर ,6 करोड़ 8 लाख रुपये किसानों से वसूले गए

रायपुर : भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में कोंडागांव में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना नहीं होने का मामला उठाया । सरकार से जानना चाहा की कोंडागांव में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना का कोई निर्णय लिया गया था । कब लिया गया था, उस दिन प्लाट का निर्माण कब तक पूरा होना था। अब तक क्या कार्रवाई की गई है। वर्तमान में प्लांट की क्या स्थिति है । क्या मक्का प्रोसेसिंग प्लांट के लिए मक्का बेचने किसानों का पंजीयन कर शेयर दिए गए थे। कितने किसानों ने पंजीयन कराया । शेयर के रूप में कुल कितने राशि जमा की गई । उक्त राशि से जमा हुए कितना समय हो गया है । किसानों को क्या उक्त राशि का लाभ दिया गया है। क्या अब मक्का प्रोसेसिंग प्लांट के स्थान पर इथेनॉल प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है। यदि हां तो क्यों , किस आधार पर निर्णय लिया गया है । क्या इसे इथेनॉल प्लांट लगाने हेतु किसानों से सहमति ली गई है। प्लांट न लगाने के लिए कौन दोषी है दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई बताएं ।

आदिम जाति विकास मंत्री में सदन को बताया कि मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया था। मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित कोंडागांव के अंतर्गत यह इकाई का निर्माण 2022 तक पूरा होना था । विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रोजेक्ट कंसल्टेंट की नियुक्ति की गई है। प्लांट मशीनरी एवं बायलर निर्माण हेतु निर्माण कर्ताओं को नियुक्ति आदि करते हुए वी ए टी निर्माण भूमि समतलीकरण बाउंड्री वाल निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं वर्तमान में उक्त प्लांट निर्माण बंद है 45 सौ किसानों ने पंजीयन कराया है। किसानों से शेयर के रूप में कुल 6.80 करोड राशि जमा हुई है । राशि जमा हुए 1 साल हो गए हैं किसानों को कोई लाभांश नहीं दिया गया है। मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की कार्यवाही बंद की गई है । इथेनॉल प्लांट लगाने की कार्यवाही की जा रही है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *