तिलकराम मंडावी/कलकसा/डोंगरगढ़ : जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के सभागार में कृषि विभाग के द्वारा प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत एक दिवस की प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें किसानो को होने वाली समस्याओ से सम्बंधित जानकारी उपस्थित प्रशिक्षणार्थी को बताया गया। फसल बीमा करने के लिए कौन कौन से प्रमाण पत्र लगता है ।उसके बारे मे जानकारी दिए गये ,फसल बीमा कितने प्रकार का होता है। उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी सिंचित भूमि एवं असीचित भूमि में कितना बीमित राशि कृषको द्वारा जमा किया जाता है । बोनी प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी दिया गया । ऋणी, अऋणी किसान को बीमा करने , प्रीमियम भुगतान,जमा करने एवं खरीफ फसल बीमा करवाने की तिथि के बारे में जानकारी दिया गया। इसी बीच जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के अध्यक्ष भावेश सिंह ठाकुर , जनपद सद्स्य व कृषि सभा पति महेश सेन एसडीएम भोई साहब, सीईओ एल कचलाम, नायब तहसीलदार, कृषि विभाग एसडीओ एल बी जैन, एसएडीओ बी आर बघेल सर, एडीओ सर , आरएईओ विभा देशलहरे ,पायल शर्मा , दुष्यन्त वर्मा, , बीटीएम श्री हरिश देवहारी, किसान संगवारी, एवं तहसील से पटवारी , बीमा कंपनी के एजेंट एवं अन्य विभाग से कर्मचारी अधिकारी गण उपस्थित हुए।
- ← परसवारकला में ग्रामीणों को मिला नाव, आवागमन की समस्या हुई दूर
- मुख्यमंत्री ज्ञापन सौंपने के बाद टीचर्स एसोसिएशन ने मंहगाई भत्ता के लिए चलाया 25 जुलाई को विधानसभा ट्विटर कैम्पेन अभियान →