तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : ग्राम हीरापुर के किसानों को अब तक बिजली का स्थाई कनेक्षन नहीं मिल पाया है। बिजली कंपनी ने खंभे तो लगा लिए लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं लगाया है और कई जगह तो तार खींचना ही भूल गए है। बता दें कि मार्च व अगस्त 2019 में 14 किसानों ने 7.50 लाख रूपए की डिमांड राषि बिजली कंपनी में जमा की थी। किसान नेता व भाजपा युवा कार्यकर्ता हेमलाल वर्मा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगातें हुए कहा कि न सिर्फ हीरापुर बल्कि क्षेत्र के सभी गांव के किसानों ने दो साल पहलें ट्यूबवेल के लिए स्थाई कनेक्षन लेने डिमांड राषि जमा किया था। लेकिन अब तक किसानों को स्थाई कनेक्षन नहीं मिल पाया है। लगातार दबाव बनानें के बाद 20 जून को हीरापुर में खंभा पहुंचा और खेतों में गड़ाया गया। तार खींचनें के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं लगा है। वहीं कई किसानों के खेतों तक तार ही नहीं खींचा गया है। किसान नेता हेमलाल वर्मा ने कहा कि अगर किसान डिमांड राषि को जमा करनें में महीनें भर देरी कर देता है तो उस राषि का ब्याज भरना पड़ता है। जबकि किसानों ने कर्ज लेकर बिजली कंपनी में पूरी डिमांड राषि जमा कर दी है। उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा राषि जमा करनें के बाद सरकार को भी सब्सिडी की राषि जमा करनी पड़ती है। वह राषि सरकार ने जमा नहीं किया है, जिस वजह से ठेकेदारों ने काम को अधूरा छोड़ दिया है। वर्मा ने विधायक व मुख्यमंत्री से निवेदन करतें हुए ग्राम हीरापुर के साथ-साथ अन्य गांवों के किसानों को जल्द से जल्द स्थाई कनेक्षन दिलानें की मांग की है।
किसानों को अब तक नहीं मिला स्थाई कनेक्षन, कहीं ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो कई खेतों तक तार नहीं खींचाः हेमलाल
