किरीट ठक्कर/गरियाबंद। राज्य शासन द्वारा एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सलाहकार मंडल गरियाबंद के अध्यक्ष पद से संजय नेताम के मनोनयन को निरस्त कर दिया गया है।इस संबंध में आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग मंत्रालय नवा रायपुर के संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संशोधित आदेश जारी किया गया है। विदित हो कि 25 मई 2021 को ही इस पद पर संजय नेताम का मनोनयन किया गया था , और अब 26 जुलाई 2021 को संशोधित आदेश के तहत उनका मनोनयन निरस्त कर दिया गया। फिलहाल संजय नेताम जिला पंचायत के उपाध्यक्ष है। वर्ष 2018 के विधान सभा चुनावों में संजय नेताम बिन्द्रानवागढ़ विधान सभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे थे और भाजपा के डमरूधर पुजारी से पराजित हुये थे। बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र में संजय नेताम कांग्रेस का युवा चेहरा है और सक्रिय भी है। आदिवासी विकास परियोजना सलाहकार मंडल के अध्यक्ष पद से उनका मनोनयन निरस्त किये जाने पर उनके समर्थकों को अत्यधिक निराशा हुई है।
- ← सदन में गूंजी आदिवासियों के हक की आवाज
- नगर निगम द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर वार्ड क्रमांक 6 और 9 से किया गया वृक्षारोपण का आगाज-शहर के 48 वार्ड में लगेंगे फलदार छायादार पौधे →