प्रांतीय वॉच

निडर होकर प्रत्येक कार्य करें,अवश्य ही सफलता मिलेगी: कवासी हरीश

Share this

बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा : निडर होकर प्रत्येक कार्य करें,अवश्य ही सफलता मिलेगी। उक्त बातें आज जिला पंचायत सुकमा के अध्यक्ष कवासी हरीश ने छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के निर्देश पर आयोजित सुकमा जिला स्तरीय बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता 2020-21 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से पुरस्कार वितरण के समय कही। सुकमा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे आने की बात कहते हुए छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा व छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनवर ढेबर, छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव संजय मिश्रा का विशेष आभार प्रकट किया एवं नगर पालिका परिषद सुकमा के अंतर्गत नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम मैं बैडमिंटन खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।सुकमा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा राज्य स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी चयन हेतु दिनांक 25 से 29 जुलाई 2021 तक जिला स्तरीय बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया गया है। आयोजन में एकल (बालक) सीनियर वर्ग में विजेता हर्ष नाग उपविजेता रोहित मरकाम तथा सीनियर (डबल) बालक में दीपक उसेंडी धीरेंद्र मांझी की जोड़ी ने हर्ष नाग व रोहित मरकाम की जोड़ी को हराकर विजय हासिल की।अंडर-19 एकल (बालक) में मोहम्मद परवेज विजेता व आशीष निषाद-उपविजेता एकल (बालिका) में महक गुप्ता अंजनी नाग-विजेता व महक गुप्ता उपविजेता रहीं। इसी प्रकार अंडर-19 (डबल) बालक में मोहम्मद परवेज- आसिष निषाद की जोड़ी ने दर्श बोथरा व विशाल शर्मा की जोड़ी को पराजित कर विजय हासिल की। इसी प्रकार बालिका (डबल) में पावनी गुप्ता व महक गुप्ता की जोड़ी ने अंजनी कुंजाम व सौम्या बोथरा की जोड़ी को हराया।समापन अवसर पर सभी वर्ग में नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। सुकमा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा मार्गदर्शन और सहयोग के लिए विरुपाक्ष पुराणिक जिला खेल अधिकारी सुकमा ने जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संरक्षक सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार को विशेष धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश नारा सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग, एल्डरमैन दिनेश दास, सुनील राठी, भूतपूर्व पार्षद रम्मू राठी, तरुण जायसवाल, सुकमा नगरपालिका युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल साह, मो. सादिक, रिंकु दास,सतेन्द्र गुप्ता व एसोसिएशन के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *