प्रांतीय वॉच

दुग्ध महासंघ अध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन पर जिला कांग्रेस ने किया भव्य स्वागत

Share this

नरेश राखेचा/धमतरी : दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू के पदभार ग्रहण करने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी की ओर से भव्य स्वागत किया गया विपिन साहू उरला कुम्हारी स्थित कार्यालय से गृह जिला धमतरी के लिए निकले साथ मे चितरेखा साहू उपाध्यक्ष पर्यटन मंडल, प्रवीण साहू प्रदेश कांग्रेस महामंत्री उपस्थित रहे जहां रास्ते भर स्वागत किया गया अंत में जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा श्री साहू का जोशीला स्वागत किया गया तत्पश्चात कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया जिसमें संबोधित करते हुए श्री साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया श्री साहू ने आगे कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने मुझे दुग्ध महासंघ अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसका निर्वहन बहुत ही कुशलता से करने का प्रयास करूंगा, हम सभी मिलकर जन जन तक कांग्रेस की विचारधारा, प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुचायेंगे, आने वाला विधानसभा चुनाव में धमतरी जिला की तीनों विधानसभा सीट जीतकर एक बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे, जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने जिला कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताओं की ओर से विपिन साहू को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के प्रति आभार माना जिन्होंने धमतरी जिला से अभी तक 5 लोगो को निगम मंडलो में नेतृव करने का जिम्मेदारी सौंपी है। यह धमतरी कांग्रेस व धमतरी जिला के लिए सौभाग्य की बात है। हमे आशा है कि विपिन साहू जी के कुशल नेतृत्व में दुग्ध महासंघ प्रदेश ही नही पूरे देश मे एक नए आयाम स्थापित करेगी, महापौर विजय देवांगन ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए नगर की जनता की ओर से बधाई दी. कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर, आभार पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांता साहू के द्वारा किया गया, ततपश्चात कांग्रेस कार्यालय से विशाल स्वागत रैली निकाला गया जहाँ शहर में जगह जगह विभिन्न समाज, व्यापारी, नगर निगम सहित अनेक लोगो के द्वारा भव्य स्वागत किया जो नगर की आराध्य देवी विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा अर्चना कर रैली का समापन किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व विधायक लेखराम साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर, अनुराग मसीह, लक्ष्मीकांता साहू, आलोक जाधव, तपन चन्द्राकर, सलीम रोकडिया, शारदा साहू, नीलम चंद्राकर, आकाश गोलछा, डिहूराम साहू, आशीष शर्मा, विद्या देवी साहू,  सूर्यप्रभा चेटियार, गुंजा साहू, गोविंद साहू, कविता बाबर, राजा देवांगन, सुधीर बल्लाल, हरविंदर छाबड़ा अशरफ रोकडिया, नूर मोहम्मद मेमन, यूसुफ रिज़वी, निखिलेश दीवान, अम्बर चंद्राकर, योगेश शर्मा, करण चन्द्राकर, कमलेश सोनकर राजेश ठाकुर, सूरज गहरवार, सोमेश मेश्राम, केंद्र कुमार पेनदरिया, नीलू पवार, ममता शर्मा, ज्योति वल्मीकि, राही यादव, सूर्याराव पवार, अरुण चौधरी, योगेश बाबर, घमेश्वरी साहू, राकेश मौर्य, उदित साहू, वीणा देवांगन, अवैस हासमी, संजय डागौर, प्रमोद साहू, करण चन्द्राकर, राजेन्द्र देवांगन, युवराज शर्मा, अनिता ठाकुर, विशाल शर्मा,  चंद्रकला नेताम, तोषन साहू, विशू देवांगन, राजेश साहू, गिरीश साहू, राजेन्द्र साहू, नरेश जसूजा, योगेश लाल, अमरदीप साहू, पेखनलाल साहू, प्रकाश पवार, मनोज साहू, हेमंत साहू, मानसमनी, देवांगन, विक्रांत शर्मा, विक्रांत पवार, रेखा साहू, जय श्रीवास्तव, यश दुबे,अम्बर चंद्राकर ,निर्मल साहू, योगेश शर्मा, महेश साहू, वीरू महाजन,चंद्रहास साहू, गीताराम  सिन्हा,तरुण रॉय,संदीप ध्रुव, ललित ,खेमराज चंद्राकर, गैंदलाल साहू, संजय देवांगन, पूरण सोनी, दयाराम साहू, भागी निषाद, संदीप ध्रुव, ललित यादव, खेमराज चन्द्राकर, चंदू साहू, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *