पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित पूरे क्षेत्र मे हो रही रिमरिझम बारिश भले ही लोगो के लिये परेशानी बनकर आयी है लेकिन रिमझिम बारिश के चलते खेती किसानी कार्य मे तेजी आयी है सावन माह मे हो रही झड़ीनुमा बारिश से रूके हुए खेती किसानी कार्य लगातार जारी है। बारिश से खेत खलिहान लबालब भर गये है सावन माह लगने के बाद पहली बार अंचलो मे जोरदार बारिश हुई है बारिश से किसानो के चेहरे की रौनक लौट आई है मैनपुर क्षेत्र मे पूरा आषाढ़ माह बारिश नही होने के कारण किसानी कार्य थम सी गई थी और गांव गांव किसान बारिश नही होने के कारण पूजा पाठ का आयोजन कर रहे थे। लेकिन पिछले चार से पांच दिनो से हो रही बारिश किसानो के लिये वरदान साबित हुई है। बारिश से मैनपुर क्षेत्र के प्रमुख नदी पैरी, इंद्रावन, कुल्हाड़ीघाट, देवदहरा, उदंती एवं बाघनदी पर पानी का बहाव जारी है जिसके चलते आज तीसरे दिन गुरूवार को भी 20 ग्रामो का संपर्क तहसील मुख्यालय मैनपुर से टूट गया यह हालत बीते तीन दिनो से हो रही है जहां लोग अपने अपने घरो मे दुबके रहे व राशन सामग्री के लिये मुख्यालय नही आ सके। आज गुरूवार को भी दिनभर हुए बारिश से तहसील मुख्यालय के मुख्य मार्ग मे सन्नाटा पसरा रहा, बारिश प्रारंभ होते ही मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के कई ग्रामो के नदी नालो मे पुल पुलिया रपटा निर्माण नही होने के कारण लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है और तो और नदी मे भारी पानी के चलते लोगो को 10 से 15 किमी की दूरी पैदल आना जाना करना पड़ रहा है। मुख्यालय से 04 किमी दूर मैनपुरकला, फुलझर के ग्रामीणों को नदी में बहाव के कारण लालपथरा नउमुड़ा होते हुए मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है और किसानो को खाद्य बीज यहां तक कि राशन सामग्री को सिर मे लादकर नदी पार करते लाने ले जाने मजबूर हो गये है, मैनपुर विकासखंड के साहेबिनकछार, कोदोमाली, नागेश व दर्जन भर ग्राम पारा टोला बारिश में प्रभावित हो रहे है। रिमरिझ बारिश से नीचले इलाको मे पानी भर गया था जो शाम तक सूख पाया वहीं बारिश के कारण अधिकाश सरकारी सहित निजी कार्यालय के कर्मचारी छतो से पानी टपकने से परेशान होते रहे। वहीं सुबह हवा तुफान के साथ हुए बारिश के कारण बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह ठप्प रही बिजली मंे फाल्ट आ जाने से सुबह से ही बिजली बंद रहा जो समाचार लिखे जाने तक बिजली व्यवस्था में सुधार कार्य चलते रहा है। वहीं दूसरी ओर बारिश से नगर व क्षेत्र के निचले हिस्सो के घरो मे पानी भर गया, शोभा गौरगांव क्षेत्र मे अड़गड़ी, शोभा और बाघनदी मे पानी के चलते लोग बेहद परेशान होते रहे और इस क्षेत्र के ग्राम शोभा, जरहीडीह, कोकडी, गौरगांव, कुचेेंगा, गरहाडीह भुतबेडा सहित पचास ग्रामों का संम्पर्क टुट गया है। भू-अभिलेख शाखा गरियाबंद से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जुलाई तक की स्थिति में सर्वाधिक वर्षा मैनपुर तहसील में 500.2 मि.मी. दर्ज की गई है 28 जुलाई 2021 को मैनपुर में 16.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
फोटो – मैनपुर क्षेत्र में रिमझिम बारिश प्रतिदिन जारी।