- जनपद पंचायत सी ई ओ खुद गांव में घूमकर देखा शौचालय निर्माण कागजो में पूर्ण और मौके से शौचालय गायब
अनिश सोलंकी/छुरा : केंद्र में भाजपा के नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री के शपथ लेने के बाद इतिहासिक फैसला लेते हुए हर घर मे जलवाहित शौचालय बनवाने का निर्णय लिया जिसके लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा ग्राम पंचायत की खातों में भारी भरकम राशि डाली गई ताकि हर घर मे जलवाहित शौचालय का निर्माण हो लेकिन जिन लोगो को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दी गई राशि मे जमकर लूट मचाया और कागजो में निर्माण कार्य बताकर राशि आहरण कर लिया ऐसा ही एक मामला सामने आया है गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक के ग्राम पंचायत मेढ़कीडबरी में जहा स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में शौचालय निर्माण की जिम्मेदारी पंचायत के पंच परमेश्वर को दी गई थी लेकिन पंच परमेश्वर के द्वारा इस योजना में जमकर भरस्टाचार किया गया है छुरा जनपद पंचायत के आश्रित ग्राम पंचायत मेडकीडबरी में शौचालय निर्माण का लाखो रुपये का खेल पंचायत सचिव एंव सरपंच द्वारा खेला गया है। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तब ग्रामीणों ने गरियाबंद कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर को लिखित शिकायत करते हुए कहा कि पंचायत क्षेत्र के ग्राम सुरुग पानी, मेडकीडबरी, सलिहापारा, सरगीपारा, छरछरापारा, तेंदूपारा में स्वच्छ भारत मिशन में सरपंच सचिव द्वारा किये गए भरस्टाचार की जांच करने का आवेदन ग्राम मेड़किडबरी के उपसंरपच मूलचंद सोरी पंच कवि मरकाम डिगेश्वर देवलाल निषाद, ग्राम प्रमुख कुमार सिंग ग्रामीण गणेश राम कृपाशंकर द्वारा सौपते हुए जांच कर दोषियो पर कार्यवाही करने का निवेदन किया।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए गरियाबंद कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा को तत्काल जांच करने का निर्देश दिए जिसपर छुरा मुख्यकार्यपालन अधिकारी रुचि शर्मा, खुद जांच टीम के साथ ग्राम मेड़किडबरी पहुचकर जांच दल आर एल ध्रुव दीपक चन्द्रकार सोमेश शर्मा हीरालाल ठाकुर के साथ घर घर पहुच कर हितग्राहियों से बयान लिए जहा 95 हितग्राहियों के घर पर शौचालय का निर्माण हुआ नहीं है जबकि स्वीकृत 95 हितग्राहियों का फर्जी फोटो अन्य लोगों के घर में बने शौचालयों में खड़ा करके फोटो लेकर फर्जी हस्ताक्षर हितग्राहियों का कर सरपंच सचिव ने पूर्णतः प्रमाण पत्र बनाकर । 95 हितग्राहियों के शौचालयों निर्माण के लिए आये नौ लाख बारह हजार रुपये का जिम्मेदारों ने बन्दरबांट कर लिया। हितग्राहियों के घरो में न शौचालय बना न हितग्राहियों को फूटी कौड़ी दिया गया।
पंचायत मे कार्यारत भृत्य देवलाल के घर में भी कागज में शौचालय निर्माण बताया जा रहा है किंतु पंचायत भृत्य के घर भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है और राशि भी आहरण हो गया। सरपंच श्रीमती ढेलेस ध्रुव पंचायत सचिव ईसाई राम ध्रुव के द्वारा सीईओ को पैंतीस शौचालय निर्माण होने की बात कहा गया जब पैंतीस हितग्राहियों के घरो में जाकर देखा गया तो एक भी घर में शौचालय नहीं बना है।
छुरा मुख्यकार्यपालन अधिकारी रुचि शर्मा ने जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्य पालन अधिकारी संदीप अग्रवाल को प्रस्तुत कर नौ लाख बारह हजार रुपये का गडबडी होने की रिपोर्ट प्रेषित कर सचिव सरपंच के विरूध्द पंचायत अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की अनुसंशा की बात कही है। गौरतलब है कि मेड़किडबरी के सचिव ईसाई राम पहले भी दो बार शासकीय राशि गबन के मामले में निलंबित हो चुका है। ईसाई राम के पास दो पंचायत का प्रभार है मेडकीडबरी एंव कुडेरादादर ।वही ग्राम पंचायत मेड़किडबरी के अन्य कार्यो की जांच की जाए तो कई तथ्य चौकाने वाले मिलने की सम्भावना है।